भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को जल्द ही नया चेयरमैन मिलने वाला है। सरकार ने नए पद के लिए उम्मीदवारों को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने आवेदन मांगने वाले समाचार पत्रों में विज्ञापन छपवाए हैं।
इस पद के लिए ‘भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड में अध्यक्ष का पद भरना’ शीर्षक के साथ विज्ञापन छापे गए है। जानकारी के मुताबिक सभी आवेदन 17 फरवरी, 2025 तक भेजने की अंतिम तिथि है। विज्ञापन के मुताबिक इस पद के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की नियुक्ति मुंबई में होगी, जहां सेबी का मुख्यालय है। ये नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि ये अधिकतम पांच वर्ष की अवधि के लिए या नियुक्त व्यक्ति की आयु 65 वर्ष तक होने (जो पहले हो) के लिए होगी।
नए सेबी अध्यक्ष के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 25 वर्ष से अधिक का प्रोफेशनल अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार के पास प्रतिभूति बाजार से संबंधित समस्याओं से निपटने की क्षमता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कानून, वित्त, अर्थशास्त्र, लेखाशास्त्र से संबंधित अनुभव होना चाहिए।
इस विज्ञापन के मुताबिक सरकार वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति की सिफारिश सेबी प्रमुख की नियुक्ति होगी। समिति योग्यता के आधार पर अन्य व्यक्ति की भी सिफारिश की जा सकती है, जिसने इस पद के लिए आवेदन नहीं किया हो उसकी भी।
बता दें कि इस पद पर नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवार को भारत सरकार के सचिव के समान ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। इस पद को पाने वाले उम्मीदवार को घर और कार के बिना ही वेतन 5,62,500 रुपये प्रति माह होगा।
बता दें कि वर्तमान में सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच है, जिन्होंने इस पद को मार्च 2022 को संभाला था। उन्हें ये पद तीन साल के लिए दिया गया है। 28 फरवरी तक सेबी प्रमुख की नियुक्ती है। सेबी की अध्यक्ष बनने वाली माधबी पुरी बुच पहली महिला थी।
No tags for this post.