सेंसेक्स में 300 अंक की गिरावट:80,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक फिसला; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में गिरावट

सेंसेक्स में 300 अंक की गिरावट:80,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 100 अंक फिसला; बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में गिरावट

शेयर बाजार में आज यानी 7 अगस्त को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 300 अंक नीचे 80,300 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंक की गिरावट है, ये 24,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर्स में ज्यादा गिरावट है। आज से ओपन हो रहे 2 IPO
JSW समूह से जुड़ी JSW सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड का IPO आज से ओपन होंगे। JSW सीमेंट इस IPO 3,600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। JSW सीमेंट IPO का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपए है। ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड इस IPO 400 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड IPO का प्राइस बैंड 260 से 275 रुपए है। इन IPO से जुड़ी खास तारीखें सोर्स: चित्तौड़गढ़ स्टॉक्स एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट कल बाजार में रही थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 6 अगस्त को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 80,544 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में 75 अंक की गिरावट रही, ये 24,574 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *