जेनसोल इंजीनियर के शेयर क्रैश हो चुके है। किसी समय में जेनसोल के शेयर 22400 रुपये का ट्रेड किया करता था। मगर आज 17 अप्रैल को इसकी कीमत सिर्फ 122 रुपये पर रह गई है। बाजार की ऐसी स्थिति देखकर बाजार के दिग्गज विजय केडिया ने निवेशकों को जेनसोल जैसे शेयरों से बचाव करने के लिए चेतावनी दी है।
विजय केडिया ने कहा कि जेनसोल जैसे कई शेयर मार्केट में छिपे हुए है। ये शेयर गिरने का इंतजार कर रहे है ताकि आपकी संपत्ति को खत्म किया जा सके। केडिया ने कहा कि कुछ संकेत ऐसे भी होते हैं जिसके बारे में निवेशकों को जानकारी होना जरुरी है। ऐसे रिस्क भरे शेयरों से बचना काफी जरुरी है। केडिया के अनुसान जेनसोल जैसे कई शेयर बाजार में छिपे हुए है, जो समय के साथ बाहर आने के इंतजार में बैठ है।
जानें जेनसोल में क्या हुआ
जानकारी के मुताबिक जून 2024 में सेबी को औपचारिक शिकायत मिली थी, जिसमें जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड पर पैसों के हेरफेर और फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था। इन आरोपों की सेबी ने भी जांच की थी। इस जांच में सामने आया कि प्रमोटर और डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर्सनल फायदे के लिए कंपनी के फंड को धोखाधड़ी से उपयोग कर रहे है।
कई रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि प्रमोटर उन्हें संबंधित संस्थाओं को मनी ट्रांसफर की है। कंपनी के संसाधनों का उपयोग अपने खुद के खर्चों के लिए किया गया। इस कदम से कॉर्पोरेट प्रशासन और निवेशकों का विश्वास भी कमजोर हुआ है। आंखों के अनुसार बीते 6 महीने के दौरान जनसोल इंजीनियर के शेयर 85% नीचे गिरे हैं।
केडिया ने बताया है कि उन कंपनियों से बचना चाहिए जो बहुत ज्यादा दवाई करती है। ऐसी कंपनियां जो लगातार सोशल मीडिया एक्टिविटी और इंटरव्यू के जरिए मीडिया में अपनी उपस्थिति बनाए रखती है, इनसे निवेशकों को बचना चाहिए। यह ऐसी कंपनी होती है जो छोटी घटनाओं को भी बढ़ा चढ़ा कर पेश करने में पीछे नहीं हटती। निवेशकों को उन कंपनियों से सावधान रहना चाहिए जो निवेश पर स्पष्ट के बिना धन जुटाना में लगी रहती है। यह कंपनियां प्रॉफिट बनाने के लिए अपने बिजनेस का विस्तार करने पर फोकस करती है।
No tags for this post.