Shatrughan Sinha Proud Kartik Aaryan: शत्रुघ्न सिन्हा पिछले काफी समय से अपनी बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर इकबाल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, एक बार फिर वह चर्चा में है लेकिन इस बार उन्होंने जो बताया है उसे सुनकर फैंस भी हैरान हो रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड के फेमस एक्टर को अपना फेवरेट बताते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए हैं पर दूर-दूर तक उन्होंने अपने दामाद और एक्टर जहीर इकबाल का नाम भी नहीं लिया है। फैंस शत्रुघ्न सिन्हा से सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने अपने दामाद का नाम क्यों नहीं लिया। आइये जानते हैं वो कौन एक्टर है जिनकी जिंदगी को शत्रुघ्न सिन्हा अपनी जिंदगी जैसी समझते हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर की बात (Shatrughan Sinha Proud Bollywood Actor)
शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे यानी कार्तिक आर्यन की तारीफ की है। उन्होंने अपनी और कार्तिक आर्यन की इंडस्ट्री जर्नी की तुलना करते हुए कहा, “मेरी तरह वह भी एक आउटसाइडर ही है जिसने इंडस्ट्री में अपनी जगह और शानदार पहचान बनाई है। जब मैं आया था तो मेरा इंडस्ट्री से किसी से भी किसी तरह का रिलेशन नहीं था। लेकिन मेरे पास केवल आत्मविश्वास था। हमेशा इंडस्ट्री को एक आउटसाइडर एक्टर मिलता है जो बॉलीवुड पर राज करता है। अक्षय कुमार के बाद, अब यह जिम्मेदारी कार्तिक आर्यन के कंधों पर आती है।”
यह भी पढ़ें: तलाक के 24 घंटे में ही फूटा धनश्री और युजवेंद्र चहल का भांडा! शादीशुदा जिंदगी का सच आया सामने

कार्तिक आर्यन है मेरे जैसे: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha Proud Kartik Aaryan)
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, “‘चंदू चैंपियन’ बेहद अच्छी फिल्म है। कितना ईमानदार और मेहनती लड़का है। इस फिल्म में उसने काफी शानदार एक्टिंग की है। फिल्म में उसके अंदर अलग तरह का जुनून नजर आया है। उसे मेरी तरफ से उसके आने वाले फ्यूचर के लिए बधाई।” इसके बाद जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि वह कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा हां, बिल्कुल! अगर कुछ निर्माता हमें एक साथ कास्ट करना चाहें, तो मैं तैयार हूं।” एक यूजर ने पूछा, “सर जहीर इकबाल भी एक एक्टर ही हैं।” दूसरे ने लिखा, “शायद शत्रुघ्न सिन्हा जी को बेटी सोनाक्षी और दामाद जहीर याद नहीं आए।”