सीहोर. ईडी की कार्रवाई के बाद डायरेक्टर पायल मोदी के आत्मघाती कदम उठाने को लेकर जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी सुर्खियों में है। कंपनी पर मिलावट के साथ सीहोर के वेटनरी डॉक्टर की फर्जी आइडी से मिल्क प्रोडक्ट्स विदेश निर्यात करने जैसे गंभीर आरोप भी लगे हैं। दुनिया के सात-आठ देश में वेजिटेबल फैट पाए जाने पर कंपनी के मिल्क प्रोडक्ट की सप्लाई बंद की गई है, 12 से 18 कंपनी ब्लैक लिस्टेड हुई हैं।
सीहोर के वेटनरी डॉक्टर की फर्जी आइडी मामले में सीहोर कोतवाली पुलिस एफआईआर दज्र कर जांच कर रही है। वेटनरी के डॉ. एसके श्रीवास्तव ने 25 अक्टूबर 2023 को जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के खिलाफ कोतवाली थाने में आइपीसी की धारा 419, 420 के तहत मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस अभी तक चार व्यक्तियों के बयान ले चुकी है। अब जब ईडी ने छापामार कार्रवाई की है तो सीहोर कोतवाली पुलिस ने भी लंबित मामले में एक बार फिर से जांच तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि जल्द मामले में जांच पूर्ण कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक वेटनरी डॉ. श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज कराई है कि जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी में उनकी फर्जी आइडी का उपयोग हो रहा है। फर्जी आइडी में नाम और पद तो उनका है, लेकिन फोटो वेटनरी विभाग के कर्मचारी प्रेम पेरवाल का लगा दिया है। डॉ. श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि उनके पास जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के कुछ कर्मचारी मिल्क प्रोडक्ट्स की जांच कराने के लिए आए थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
इओडब्ल्यूडी की जांच में 59 रिपोर्ट निकली है फर्जी
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (इओडब्ल्यू) ने 31 जुलाई 2024 को जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी के भोपाल, सीहोर स्थित पांच अलग-अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इओडब्ल्यू ने तलाशी में मिले डिजिटल साक्ष्य, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पैन ड्राइव जब्त कर लिए हैं। इओडब्ल्यू को जांच में 59 रिपोर्ट फर्जी मिली हैं, जिनसे विदेश में निर्यात किया गया है। बताया जा रहा है कि यह सब रिपोर्ट 2020 से 2023 के बीच की है। मामले की जांच चल रही है। जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड (पनीर फैक्ट्री) में हर दिन करीब 25 मीट्रिक टन पनीर, 30 टन मक्खन, 30 टन स्किम्ड मिल्क पाउडर और 15 टन मठा पाउडर का उत्पादन होता है, जिसकी सप्लाई 29 से ज्यादा देश में होती है। कंपनी का पहले करीब 600 करोड़ रुपए का टर्नओवर था, जो अब घटकर 150 करोड़ पर आ गया है।
विदेश में खराब हो रही भारत की छवि,जानिये कहां-कहां ब्लैकलिस्ट है कंपनी
कुवैत में सरकार ने 12 जून 2023 को जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी के मिल्क मैजिक 500 मिली लीटर घी में वेजिटेबल फैट पाए जाने के बाद उसे नष्ट करा दिया। सप्लाई कंपनी को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया। कुवैत में इसकी सप्लाई रोक दी गई है।
मिस्र में होराइजन फूड्स ने 20 करोड़ रुपए का मक्खन सप्लाई किया, जो फैटी एसिड टेस्ट में फेल हो गया। ग्राहक ने मिस्र दूतावास से शिकायत की, जिसके परिणामस्वरूप जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया।
दुबई में अलसानिया फूड कंपनी के डायरेक्टर श्रीकांत काले ने दिसंबर 2021-22 में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी से 1000 टन मक्खन खरीदा। जॉर्डन में इसका फैटी एसिड प्रोफाइल परीक्षण किया, तो वेजिटेबल फैट पाए जाने पर ऑर्डर निरस्त कर दिया। सऊदी अरब में भी कंपनी के ब्रांड मिल्कन में वेजिटेबल फैट पाया गया।
दुबई की न्यूट्रिडोर फूड्स एलएलसी ने 2019-20 में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी से 60 करोड़ रुपए का मक्खन खरीदा। उत्पादों को मिस्र और बहरीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात आदि देशों में निर्यात किया गया। मक्शन जीसी परीक्षणों में विफल हो गया, वेजिटेबल फैट पाया गया। न्यूट्रिडोर को 3 लाख डॉलर का डिस्काउंट देकर मामला रफादफा किया गया। न्यूट्रिडोर ने जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
No tags for this post.