Sri Lanka announces squad for Australia ODI series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम घोषित कर दी है। चरिथ असलंका को टीम की कमान सौंपी गई है।
Sri Lanka squad for Australia ODI series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका ने सोमवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस सीरीज के लिए चरिथ असलंका को श्रीलंकाई टीम का कप्तान बनाया गया है।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 12 फरवरी (दिन बुधवार) और दूसरा मैच 14 फरवरी (दिन-शुक्रवार) को खेला जाएगा। दोनों मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9ः30 बजे से शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें- ZIM vs IRE: मैथ्यू हम्फ्रीज की फिरकी पर नाचे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज, आयरलैंड ने टेस्ट में 63 रन से दी मात
ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले महीने श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची थी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली और 2-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 242 रन से जबकि दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने 13 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती है।
श्रीलंका स्क्वाड – चरित असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुष्का, नुवानीडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफ्री वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.