सोनाक्षी-जहीर की शादी के बाद घूमने की लिस्ट देख चकरा जाएगा माथा

Sonakshi-Zaheer Travel List: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में एक पोस्ट साझा किया है। जिसमें उनके पति जहीर इकबाल भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की है। कपल नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए वहां घूमने गए थे।

शादी के बाद कपल को कई बार विदेश में एक साथ मस्ती करते देखा गया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अब तक कितने देशों में घूम चुके हैं और कितने देशों में उनका जाना अभी बाकी है।

40 देशों की लिस्ट में से 18 देशों में घूम चुके हैं सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने लगभग सात साल की रिलेशनशिप के बाद 23 जून, 2024 को शादी की। हालांकि ये शादी खूब चर्चा में रही। इंटरफेथ शादी को लेकर शुरुआत में कुछ पारिवारिक असहमति की खबरें आई थीं लेकिन पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है।

इस बीच अफवाहों का बाजार गर्म होने के बावजूद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपना एन्जॉयमेंट नहीं छोड़ा। दोनों को कई बार विदेश में एक साथ मस्ती करते देखा गया।

नवंबर के पहले सप्ताह में सोनाक्षी ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक जानकारी साझा की थी। उस दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह कितने देशों में घूम चुकी हैं और अब कहां जाना है?

Sonakshi-Zaheer Travel List
Sonakshi-Zaheer Travel List

दरअसल ‘हीरामंडी’ अभिनेत्री ने 40 देशों की एक लिस्ट साझा की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि यदि आप इनमें से तीन से अधिक देशों में गए हैं, तो आपने एक औसत व्यक्ति से अधिक यात्रा की है। एक्ट्रेस के लिस्ट के अनुसार, वह फ्रांस, स्पेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, तुर्की, थाईलैंड, ऑस्ट्रिया, कनाडा, मलेशिया, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, चेक गणराज्य, मिस्र, सिंगापुर, हंगरी और फिलीपींस का दौरा किया है।

उसी पोस्ट में, अभिनेत्री ने अपने पति ज़हीर के साथ अगली जगह का खुलासा किया था कि अगला पड़ाव इटली ज़हीर इकबाल चलो चलते हैं!

ऐसे में देखा जाए तो कपल ने अब तक 40 देशों की लिस्ट में से 18 देशों में घूम चुके हैं। उन्हें अभी शादी 22 देशों में और जाना है।

यह भी पढ़ें: कैंसर पीड़ित Hina Khan का दिल तोड़ देने वाला वीडियो आया सामने, बॉयफ्रेंड जल्दी-जल्दी पैरों की मालिश करता दिखा

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *