South Africa ODI Squad: साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, बवुमा की कप्तानी में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

South Africa ODI Squad: साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 12 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, बवुमा की कप्तानी में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

New Zealand, South Africa and Pakistan Tri Series 2025: मैथ्यू ब्रीट्जके, मीका-ईल प्रिंस, गिदोन, ईथन बॉश, सेनुरन मुथुसामी और ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को पहली बार साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में शामिल किया गया है। 

South Africa ODI Squad For Tri Series 2025: साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी वाली ट्राई वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान हो गया है। टीम में 6 नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम की अगुवाई टेम्बा बवुमा ही करेंगे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम के कई खिलाड़ी कप्तान के साथ प्रैक्टिस के तौर पर खेली जा रही इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। प्रोटियाज मेन्स व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने इस सीरीज के लिए टीम पर अपडेट दिया है। तीनों टीमो के बीच यह सीरीज लाहौर और कराची में 08 से 14 फरवरी के बीच खेली जाएगी।

वाल्टर ने 10 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के केवल दक्षिण अफ्रीका के पहले मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया है। जिसमें डैफबेट वॉरियर्स के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नॉर्थ वेस्ट यूनिवर्सिटी ड्रैगन्स के बल्लेबाज मीका-ईल प्रिंस और उनके घरेलू टीम के साथी, तेज गेंदबाज गिदोन पीटर्स के साथ-साथ हॉलीवुडबेट्स डॉल्फ़िन के तेज गेंदबाज ईथन बॉश और वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी शामिल हैं।

ऑलराउंडर मिहलाली मोंगवाना को भी टीम में शामिल किया गया है। 2023 में भारत के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा बनने के बाद 24 वर्षीय खिलाड़ी का 50 ओवर के सेटअप में यह दूसरा कॉल-अप है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी ने बाएं हैमस्ट्रिंग खिंचाव से उबरकर आक्रमण को और मजबूत किया है।

ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका

टेम्बा बवुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रेटके, जिराल्ड कोएट्जी, जुनियर डाला, वियान मुल्डर, मीका-ईल प्रिंस, गिदोन, सेनुरन मुथुसामी, जेसन स्मिथ, काइल वेरेन और मिहलाली मोंगवाना

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका

तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, कैगिसो रबाडा, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, रयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वान डेर डुसेन।

ये भी पढ़ें: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बैक-टू-बैक दूसरा झटका, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का कटा पत्ता!

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *