शेयर बाजार आज ईद की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा:इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी

शेयर बाजार आज ईद की छुट्‌टी के चलते बंद रहेगा:इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना, कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी

कल की बड़ी खबर इंडिगो से जुड़ी रही। इंडिगो को आयकर विभाग ने 944.20 करोड़ रुपए का पेनाल्टी ऑर्डर भेजा है। वहीं यस बैंक को असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 2,209 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. इंडिगो पर ₹944.20 करोड़ का जुर्माना: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पेनाल्टी ऑर्डर भेजा; कंपनी ने कहा- आरोप बेबुनियाद, कोर्ट में चुनौती देंगे देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन को आयकर विभाग ने 944.20 करोड़ रुपए का पेनाल्टी ऑर्डर भेजा है। कंपनी ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 2021-22 असेसमेंट ईयर के लिए इनकम टैक्स एक्ट 270A के तहत ये पेनाल्टी लगाई गई है। इसके साथ चेन्नई के संयुक्त आयकर आयुक्त ने कंपनी पर 2.84 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इंडिगो ने इनकम टैक्स की पेनाल्टी को बेबुनियाद बताया है। कंपनी ने कहा कि सेक्शन 143(3) के तहत असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ दायर अपील अभी पेंडिंग है, लेकिन टैक्स अधिकारियों ने इसे खारिज मानकर जुर्माना लगा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. यस बैंक को ₹2,209 करोड़ का इनकम-टैक्स डिमांड नोटिस मिला: बैंक ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगा, शेयर एक साल में 31% गिरा यस बैंक को असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 2,209 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। यस बैंक का मानना है कि यह डिमांड गलत है। यस बैंक ने कहा है कि उसे असेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 144 के तहत 30 सितंबर 2021 को एक आदेश मिला था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. टेमासेक ने हल्दीराम में 10% स्टेक खरीदने का एग्रीमेंट किया: ₹8,555 करोड़ में डील हुई, 5-6% एक्स्ट्रा हिस्सेदारी भी बेच सकती है कंपनी सिंगापुर की सॉवरेन इन्वेस्टमेंट फर्म टेमासेक ने हल्दीराम के स्नैक्स डिवीजन में 10% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। यह डील 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,555 करोड़ रुपए) में हुई है। हल्दीराम ने 30 मार्च को बताया कि टेमासेक ने कंपनी के मौजूदा शेयर होल्डर्स के 10% हिस्सेदारी को खरीदा है। दोनों पक्ष कई महीनों से इस डील के लिए बातचीत कर रहे थे। अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी (PE) ब्लैकस्टोन ने भी हल्दीराम में 20% हिस्सेदारी के लिए ऑफर दिया था, लेकिन ये ऑफर कम वैल्यूएशन पर था। इसलिए हल्दीराम ने यह डील टेमासेक के साथ फाइनल की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. कंपनियों को टू-व्हीलर के साथ 2 ISI हेलमेट देना जरूरी: गडकरी ने कहा- हर साल एक्सीडेंट में 69 हजार से ज्यादा मौतें, जानें हेलमेट कैसा होना चाहिए​​​​​​​ देश में बिकने वाले हर टू-व्हीलर के साथ अब कंपनियों को 2 ISI-सर्टिफाइड हेलमेट देने होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में हुए एक ऑटो समिट में की। उन्होंने कहा कि- लोगों की सुरक्षा के लिए ये जरूरी है। टू-व्हीलर हेलमेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (THMA) ने इसका समर्थन किया है। THMA लंबे समय से इसकी मांग कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. ​​​​​​​5. शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: US टैरिफ अपडेट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल​​​​​​​ शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ऑटोमोबाइल सेल्स, US टैरिफ अपडेट, US जॉब्स डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी। ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल रविवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *