Ranji Trophy: बीसीसीआई की सख्त निर्देश पर लंबे समय बाद रणजी टॉफी खेलने उतरे भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में टाय-टाय फिस्स हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि टीम इंडिया के तीन ओपनर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
Ranji Trophy Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को 1-3 से मिली शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर ने सभी खिलाडि़यों को वांछित परिणाम हासिल करने के लिए घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने पर जोर दिया था। फिर बीसीसीआई भी एक्शन मोड में आया और वर्षों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने वाले सीनियर खिलाडि़यों को भी रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश जारी कर दिए, जिसके बाद रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे तमाम सीनियर खिलाड़ी आज 23 जनवरी से अपनी-अपनी टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे हैं। लेकिन, मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के तीन स्टार ओपनर की टाय-टाय फिस्स हो गई है। टीम इंडिया के ओपनर रोहित-यशस्वी-गिल दहाई के अंक को छूने से पहले ही पवेलियन लौट चुके हैं।
रोहित शर्मा ने बनाए सिर्फ 3 रन
रोहित शर्मा पिछली 10 इंटरनेशनल टेस्ट पारियों महज 12 की औसत से 120 रन बना सके थे। इस वजह से उन्हें भी एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रोहित शर्मा मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी मैदान पर मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में खेल रहे हैं। उनसे इस घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। भारतीय टीम ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों का सामना करते हुए महज 3 रन ही बना सके। उन्हें जेएंडके के गेंदबाज उमर नजीर ने अपना शिकार बनाया।
यशस्वी जायसवाल मात्र 4 रन बनाकर हुए आउट
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मुंबई के लिए जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेल रहे हैं। यशस्वी जिस तरह से टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं, उनसे मुंबई की टीम को भी ठीक वैसी ही शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन वह भी रोहित शर्मा की तरह दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 4 रन बनाए। उन्हें औकिब नबी डार ने पगबाधा आउट कर अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें : सूर्या ने बताई 3 स्पिनर्स खिलाने की वजह, जानें शमी को क्यों नहीं मिला मौका
शुभमन गिल भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे
वहीं, पंजाब और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का एक अन्य मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पंजाब की कमान शुभमन गिल के हाथ में है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को काफी शुरुआत मिली है। 50 के स्कोर से पहले ही पंजाब अपनी पहली पारी में 6 विकेट गंवा चुका है। इसमें सबसे खास बात ये है कि टीम के कप्तान और टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल 8 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 4 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें अभिलाष शेट्टी ने अपना शिकार बनाया।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.