April fool फिल्म ने 60 साल पहले लोगों को किया था एंटरटेन, ठहाकों से गूंज गया था सिनेमा हॉल

April fool 2025: हर साल 1 अप्रैल को मज़ाक और शरारतों का दिन मनाया जाता है। इस दिन (April fool 2025) पर हर कोई किसी न किसी को चुटीले अंदाज में मूर्ख बनाने की कोशिश करता है। दिलचस्प बात यह है कि करीब 60 साल पहले सायरा बानो और विश्वजीत स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म अप्रैल फूल सिनेमाघरों में आई थी, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और बड़ी हिट साबित हुई थी।

बिग हिट साबित हुई थी फिल्म ‘अप्रैल फूल’

एक मजाक पर बनी अप्रैल फूल की कहानी हो या कलाकार, यहां तक की फिल्म के गाने भी पसंद किए गए और लोग खूब एंटरटेन हुए।

April-fool-Movie
April-fool-Movie

साल 1964 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अप्रैल फूल’ (April fool) का निर्देशन, निर्माण करने के साथ ही इसकी कहानी भी सुबोध मुखर्जी ने लिखी थी। फिल्म में बिस्वजीत और सायरा बानो मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के संगीत को शंकर-जय किशन ने तैयार किया था और गीत हसरत जयपुरी ने लिखे थे। फिल्म के हर एक गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिला और गाने हिट रहे। वह चाहे ‘अप्रैल फूल मनाया तो, उनको गुस्सा आया’ हो या ‘आ गले लग जा, मेरे सपने मेरे अपने’, ‘मेरी मोहब्बत पाक मोहब्बत’ खूब चली।

फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो अशोक (बिस्वजीत) एक अमीर परिवार का लड़का रहता है। अशोक अमीर होने के साथ ही आलसी और मजाकिया इंसान भी रहता है। उसे मजाक करना अच्छा लगता है, खासकर अपने पसंदीदा दिन अप्रैल फूल्स पर। दोस्तों के एक शर्त के दौरान उसकी मधु (सायरा बानो) से दोस्ती हो जाती है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। उनकी एक शरारत उन्हीं पर भारी पड़ जाती है और दोनों एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का निशाना बन जाते हैं।

April fool Movie Poster
April fool Movie Poster

इसके बाद कहानी नया मोड़ लेती है और दोनों खुद को बचाने के साथ ही परिवार को बचाने के लिए जुट जाते हैं।

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में बिस्वजीत, आईएस जोहर, सज्जन, राजन, नाजिमा, राम अवतार और जयंत, शिवराज, चांद उस्मानी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में सफल हुई थी।

यह भी पढ़ें: OTT पर एंटरटेनमेंट का फुल तड़का, April के पहले हफ्ते में धमाल मचाएंगी ये 5 बड़ी फिल्में और सीरीज
सोर्स: आईएएनएस

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *