इंडियन आर्मी ने भारत-पाकिस्तान सीमा (नियत्रंण रेखा, LoC) पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है। इनमें 2-3 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4-5 फरवरी की रात ये लोग घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर की है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घुसपैठियों का मकसद भारतीय पोस्ट को निशाना बनाना था। पाकिस्तान PM ने कही थी कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की बात 5 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान, भारत के साथ बातचीत के जरिए कश्मीर समेत सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है। शहबाज शरीफ ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में ‘कश्मीर एकजुटता रैली’ को संबोधित करते हुए ये बयान दिया था। शरीफ ने आर्टिकल-370 को निरस्त करने का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत को 5 अगस्त 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए और बातचीत शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान और भारत के लिए आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बातचीत है, जैसा कि 1999 के लाहौर घोषणापत्र में पहले ही लिखा जा चुका है, जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पाकिस्तान दौरे के दौरान सहमति बनी थी। पूरी खबर पढ़ें… ……………………………………
सेना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट: 6 जवान घायल, पेट्रोलिंग के दौरान गलती से सैनिक का पैर पड़ा जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 14 जनवरी को LoC के पास लैंडमाइन ब्लास्ट में गोरखा राइफल्स के 6 जवान घायल हुए थे। ब्लास्ट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में सुबह 10:45 बजे हुआ था। जवानों की एक टुकड़ी खंबा किले के पास पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान एक जवान का पैर गलती से सेना की बिछाई लैंड माइन पर पड़ गया था। पूरी खबर पढ़ें…