टटेंगा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा, खाली बैठ रहा मतदान दल

टटेंगा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा, खाली बैठ रहा मतदान दल

First phase Panchayat elections : त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव डौंडी व डौंडीलोहारा ब्लॉक में हुआ। कुल 178 ग्राम पंचायतों में ग्राम सरकार यानी पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य चुनने मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई।

1.71 लाख मतदाताओं ने किया मतदान

इन दोनों विकासखंड को मिलाकर कुल 71.39 प्रतिशत मतदान हुआ। 72.88 प्रतिशत महिला एवं 69.85 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह महिला वोटरों ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया। कुल 2 लाख 40 हजार 303 मतदाताओं में से 1 लाख 71 हजार 550 मतदाताओं ने मतदान किया।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

देर शाम मतगणना भी हुई

छिटपुट पंचायतों में विवाद को छोड़ बाकी कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। देर शाम तक कई ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए मतगणना भी हुई।

मतदान दल बैठा रहा, नहीं पहुंचे वोटर

डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम टटेंगा में ग्रामीणों ने स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग व गांव में सड़क, नाली नहीं बनने के विरोध में पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। इस गांव ने न पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान नहीं हुआ। मतदान दल मतदान केंद्र में जरूर बैठे रहे, लेकिन एक भी मतदाता नहीं पहुंचा।

तीन हजार की जनसंख्या, फिर भी स्वतंत्र पंचायत नहीं

ग्राम प्रमुख गेंदलाल देवांगन ने बताया कि ग्राम पंचायत टटेंगा को स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाया जाए। वर्तमान में ग्राम कसही को आश्रित ग्राम बनाकर टटेंगा ग्राम पंचायत है, जबकि ग्राम टटेंगा की जनसंख्या ही 3 हजार है और मतदाता 1500 से अधिक है। ग्रामीणों की मांग है कि कसही को ग्राम पंचायत से अलग किया जाए। गांव से 4 किमी तक की सड़क खराब है, जिसे बनाने की मांग शासन-प्रशासन ने नहीं मानी, इसलिए पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

178 ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य चुनने मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी निभाई।

प्रशासन के मनाने के प्रयास फेल

ग्रामीणों को जिला प्रशासन, जिला पंचायत सीईओ, जपपद पंचायत सीईओ ने भी मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीण अपनी मांगों पर अडिग रहे। इसलिए यहां एक भी मत नहीं पड़ा।

किस ब्लॉक में कितना हुआ मतदान

ग्राम पंचायत – कुल मतदाता – कुल मतदान – महिला -पुरुष – प्रतिशत
डौंडीलोहारा विकासखंड
120 – 1,59,237 – 1,18,221 – 61,293 -56,92,8 – 74.24
डौंडी विकासखंड
62 – 81,066 – 53,329 – 27,769 – 25,560 – 65.78

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *