



सीकर। धुलंडी का पर्व शुक्रवार को उमंग व उल्लास से मनाया गया। रंग—गुलाल की मस्ती व चंग धमाल की मस्ती के साथ होलियारों का हुड़दंग इस दौरान दिनभर जारी रहा। बच्चों से लेकर युवा और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक एक दूसरे को रंग व गुलाल व रंगते नजर आए। होरियारे टोली बनाकर एक दूसरे मोहल्लो में जाकर होली खेलते तो कहीं पिचकारी व वाटर बलून से रंग बरसाते रहे। जगह- जगह मंदिरों में भी फूलों की होली खेली गई। रंगो का उत्सव ऐसा रहा कि जहां देखो वहीं रंग- बिरंगे चेहरे नजर आने लगे।
No tags for this post.