‘भारतीय कुश्ती संघ’ का ऑफिस बृजभूषण के घर शिफ्ट करने की खबर निराधार : संजय सिंह

‘भारतीय कुश्ती संघ’ का ऑफिस बृजभूषण के घर शिफ्ट करने की खबर निराधार : संजय सिंह

सिंह ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है। जिस बिल्डिंग में कुश्ती संघ का ऑफिस है, वो बहुत बड़ी है। ऐसे में किसी अन्य जगह कोई किराएदार आया होगा। कुश्ती संघ का ऑफिस जिस जगह पर चल रहा था, वो वहीं पर चल रहा है।” 

‘भारतीय कुश्ती संघ’ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पर कुश्ती संघ ऑफिस को दोबारा शिफ्ट करने की खबर को संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने निराधार बताया, उन्होंने साफ किया कि कुश्ती संघ का ऑफिस अभी भी दिल्ली के हरिनगर में है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया, ” बृजभूषण शरण सिंह के घर ऑफिस शिफ्ट करने की खबर पूरी तरह से गलत है। बृजभूषण शरण सिंह पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष रहे हैं, इसके कारण कई खिलाड़ी उनके घर आते जाते रहते है। लेकिन उनके घर से ऑफिस संचालन का आरोप बिल्कुल गलत है। ऑफिस नई दिल्ली के आश्रम चौक पर 101, हरि नगर में चल रहा है।”

हरिनगर में कुश्ती संघ के ऑफिस में नए किराएदार को रखने की सूचना को अफवाह बताते हुए संजय सिंह ने कहा, “ऐसी कोई बात नहीं है। जिस बिल्डिंग में कुश्ती संघ का ऑफिस है, वो बहुत बड़ी है। ऐसे में किसी अन्य जगह कोई किराएदार आया होगा। कुश्ती संघ का ऑफिस जिस जगह पर चल रहा था, वो वहीं पर चल रहा है। जिन लोगों ने ऑफिस शिफ्टिंग की अफवाह उड़ाई है, उसके पीछे उनका कोई मकसद होगा।”

उन्होंने बताया कि “कुश्ती संघ के ऑफिस के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस में नई जगह लगभग फाइनल हो गई है। यहां पर रेंट एग्रीमेंट बनवाना है, इसके बाद वहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के घर पर ऑफिस शिफ्टिंग की खबर पूरी तरह निराधार है।” संजय सिंह ने कहा, “कुछ न्‍यूज चैनल हैं, एकतरफा भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ खबरें चला रहे हैं। उन्हीं में से किसी ने ऐसी अफवाह फैलाई है।”

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *