CG Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के पीआईएल रोड में गुरुवार की सुबह लगभग 6 बजे भोजपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार पीआईएल के असिस्टेंट मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजीत कुमार साहू के रूप में हुई है। जो प्लांट में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हादसा उस वक्त हुआ जब अजीत कुमार साहू निवासी बोड़सरा जांजगीर अपनी सुबह की शिफ्ट ड्यूटी के लिए प्लांट जा रहा था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
CG Accident: 10 चक्के वाली ट्रेलर ने कुचला
इधर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। चांपा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोजपुर मार्ग पर एक 10 चक्के वाली ट्रेलर ने अजीत कुमार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। हालांकि ट्रेलर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: CG Accident: छत्तीसगढ़ में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, महासमुंद और बलौदाबाजार में हुआ भीषण सड़क हादसा
हेलमेट पहना था फिर भी नहीं बच पाया
पीएआईएल कर्मी ने सुरक्षा के मद्देनजर सिर पर हेलमेट भी पहना था। लेकिन नीयति की मार कहें या फिर ईश्वर का खेल, वह बच नहीं पाया। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No tags for this post.