‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे का खुलासा: डायरेक्टर बिना इजाजत के वैन में घुस गया था और फिर…

Shalini Pandey Movies: ‘अर्जुन रेड्डी’ में डॉ. प्रीति शेट्टी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री शालिनी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा खुलासा किया है, जिसने फैंस और इंडस्ट्री दोनों को हैरान कर दिया है।

‘डब्बा कार्टेल’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में शालिनी ने अपने करियर की शुरुआत में हुई एक परेशान कर देने वाली घटना को साझा किया।

यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की इस बात से अभिषेक बच्चन को लगता है डर! लेटेस्ट वीडियो में किया खुलासा

“डायरेक्टर मेरी वैन में बिना इजाजत घुस आया”

Shalini Pandey Movies
shalini pandey

शालिनी पांडे ने उस भयावह घटना को याद करते हुए कहा-“एक साउथ फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मैं अपनी वैन में कपड़े बदल रही थी, तभी एक डायरेक्टर अचानक अंदर आ गया। मैंने जोर से चिल्लाया और वो तुरंत चला गया।”

इस घटना से शालिनी बेहद गुस्से और डर में थीं। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इस घटना के बाद भी उन्हें समर्थन नहीं मिला। शालिनी ने कहा-“लोगों ने मुझसे कहा कि मुझे ऐसा रिएक्शन नहीं देना चाहिए था। लेकिन मैंने वही किया जो सही था।”

इंडस्ट्री की सच्चाई को सामने लाने का साहस

शालिनी पांडे ने अपने इस बयान से इंडस्ट्री के उस छिपे हुए डर और दबाव को उजागर किया है, जिससे कई कलाकार गुजरते हैं लेकिन आवाज़ नहीं उठा पाते। उनकी ये हिम्मत और ईमानदारी सोशल मीडिया पर सराही जा रही है। शालिनी पांडे के इस बयान के बाद फैंस और मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वो किस डायरेक्टर की बात कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: आ गई Toxic की नई रिलीज डेट, KGF स्टार यश लेंगे इस बॉलीवुड डायरेक्टर से बॉक्स ऑफिस पर पंगा

शबाना आजमी से लेती हैं प्रेरणा

हाल ही में वो वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में दिखाई दी थीं। ‘डब्बा कार्टेल’ में राजी के किरदार में भी उनकी अदाकारी की खूब सराहना हो रही है। शालिनी ने ये भी बताया कि शबाना आजमी की सादगी, अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। उनके मुताबिक, किसी भी युवा कलाकार के लिए शबाना जी जैसे आइकन के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने जैसा होता है।

शालिनी पांडे की आने वाली फिल्म 

वर्तमान में शालिनी पांडे तमिल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ में साउथ इंडियन स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी। उनका कहना कि फिलहाल वो तमिल फिल्मों पर फोकस कर रही हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *