RPF जवान की मुस्तैदी की वजह से यात्री को मिली नई ‘जिंदगी’, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

RPF जवान की मुस्तैदी की वजह से यात्री को मिली नई ‘जिंदगी’, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन (Andheri Station) पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में एक यात्री फिसल गया ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरने ही वाला था, लेकिन तभी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सतर्क जवान ने यात्री को खींच लिया। यह घटना रविवार (16 फरवरी) की है, जब लोक शक्ति एक्सप्रेस (22927) अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से रवाना हो रही थी।

जानकारी के मुताबिक, अंधेरी के सेवन बंग्लोज इलाके के निवासी राजेंद्र मंगीलाल (40) अहमदाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे। लेकिन वे देरी से स्टेशन पहुंचे और जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में गिरने लगे।

इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पहुप सिंह (Pahup Singh) ने तुरंत सतर्कता दिखाई और झपटकर मंगीलाल को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। उनकी तेज प्रतिक्रिया के कारण एक बड़ा हादसा टल गया और यात्री की जान बच गई।

यह भी पढ़े-महाराष्ट्र में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में दहशत, रेलवे पुलिस ने जारी किया बयान

पूछताछ में मंगीलाल ने बताया कि उनके पास अहमदाबाद जाने के लिए लोक शक्ति एक्सप्रेस का टिकट था, लेकिन स्टेशन पर देर से पहुंचने के कारण वे चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

कल्याण में हुआ दर्दनाक हादसा

मुंबई के करीब कल्याण रेलवे स्टेशन पर 50 वर्षीय यात्री चलती विदर्भ एक्सप्रेस (Vidarbha Express) से उतरने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया। भीड़ से बचने के लिए पीड़ित यात्री लोकल ट्रेन का पास लेकर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा था। उन्हें टिटवाला स्थित घर जाना था, इसलिए जब उन्होंने कल्याण स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की तो संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गिर गए। इस हादसे में उनके दोनों पैर कट गए।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *