गदग में होगा नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप, आठ सौ लोगों के शामिल होने का दावा, अब तक पांच सौ से अधिक पंजीयन

सामूहिक जाप में सभी को सहभागिता करने का आह्वान
जीतो के सदस्य रूपचन्द पालरेचा समदड़ी ने नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप में सभी को सहभागिता करने का आह्वान किया। विजयकुमार बाघमार कुचेरा ने कहा कि नवकार महामंत्र सर्वधर्म का मंत्र है। जीतो के सदस्य जीतेन्द्र जैन समदड़ी ने कहा, गदग में पाश्र्वनाथ भगवान जैन मंदिर परिसर में नवकार महामंत्र सामूहिक जाप होगा। अब तक पांच सौ से अधिक पंजीकरण हो चुका है। करीब आठ सौ लोगों के इस आयोजन में शामिल होनेे की संभावना है।

महिला विंग की सदस्य कर रहीं प्रचार
जीतो महिला विंग की चेयरपर्सन स्वीटी भंसाली सिवाना ने कहा, नवकार महामंत्र दिवस के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। विभिन्न प्रमुख जगहों पर जाकर लोगों को नवकार महामंत्र दिवस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। लगातार पंजीयन किया जा रहा है। महिलाएं घर-घर जाकर भी गृहिणियों को इस आयोजन के बारे में बता रही है। इंदिरा बाघमार कुचेरा ने कहा, जीतो की महिला विंग की सदस्य लगातार विभिन्न मंडलों से संपर्क साध रही है और उन्हें नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के आयोजन के बारे में जानकारी दे रही है। इस आयोजन को लेकर रील्स तैयार की गई है। इसे गानों के रूप में पिरोया गया है। इससे लोग आसानी से जुड़ पा रहे हैं। सुशीला बाघमार कुचेरा ने भी ऐसे आयोजनों की सराहना की।

युवा वर्ग कर रहा जागरूक
जीतो यूथ विंग के चेयरमैन मोहित कवाड़ पादरू ने कहा, सोशल मीडिया के जरिए भी लगातार प्रचार किया जा रहा है। इससे एक साथ कई लोगों तक पहुंच बनाने में आसानी हुई है। शहर में बैनर-पोस्टर भी लगाए गए हैं। विभिन्न मंदिर, स्थानक एवं अन्य जगहों पर जाकर भी लोगों को इस आयोजन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जीतो यूथ विंग के सचिव विनय बाफना मोकलसर ने कहा, विभिन्न सामाजिक-वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा रहे हैं। प्रमुख राजनीतिक दल के लोगों को भी नवकार महामंत्र के आयोजन संबंधी पोस्टर वितरित किए हैं। जीतो यूथ विंग के मुख्य सचिव शुभम डूमावत अरटवाड़ा ने कहा, जैन समाज के विभिन्न युवा मंडलों के साथ ही नवकार महामंत्र दिवस को लेकर मीटिंग की गई है। युवा वर्ग में खासा उत्साह है। जीतो के जीतू जीरावाला ने भी लोगों से इस आयोजन में सहभागिता निभाने की बात कही।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *