ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, क्या आप ने पहले नंबर पर नाना पाटेकर की यह मूवी देखी

ओटीटी के इस प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रही हैं ये 10 फिल्में, क्या आप ने पहले नंबर पर नाना पाटेकर की यह मूवी देखी
वीकेंड के दौरान मूवी देखना का मजा ही अलग होता है। अगर आप बेसब्री से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि Zee5 पर ये 10 मूवी ट्रेंड में है, जिन्हें आप देख सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं, इस वीकेंड पर आप जी5 की कौन-सी फिल्में देख सकते हैं।
जी5 पर ट्रेंड कर रही हैं यें मूवी
वनवास 
जी5 में टॉप 10 फिल्मों से नंबर वन पर नाना पाटेकर की फिल्म वनवास है। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है। इसके अलावा फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 6.7 है।
संक्रांतिकी वस्थुनम
इस लिस्ट में साउथ सिनेमा की एक्शन कॉमेडी फिल्म संक्रांतिकी वस्थुनम है। संक्रांतिकी वस्थुनम को आईएमडीबी रेटिंग 6.3 दी है।
कुदुम्बस्थान
दर्शकों ने तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म कुदुम्बस्थान है को खूब प्यार दिया है। यह फिल्म तीसरे स्थान पर मौजूद है। वही, इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है।
गेम चेंजर
इस लिस्ट के चौथे नंबर पर मौजूद है तेलुगु-भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म गेम चेंजर है। जी5 पर इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं,  इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 5.5 दी है।
पांचवे पर रिवाज और छठे पर अनोरा
इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हिंदी भाषा की फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसे आईएमडीबी रेटिंग 7.2 मिली है। वहीं, जी5 पर आइडेंटिटी 6वें पर मौजूद है। इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 7.4 मिली है।
अनोरा
इस लिस्ट में 7वें स्थान पर अनोरा फिल्म है। फिल्म को आप जी5 पर रेंट करके या जियो हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं। इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 7.6 मिली है।
हिसाब बराबर
इस लिस्ट में 8वें नंबर पर मौजूद है बराबर। इस फिल्म को आईएमडीबी रेटिंग 5.7 है।
मैक्स 9वें और सैम बहादुर 10वें स्थान पर
टॉप 10 की लिस्ट में 9वें स्थान पर कन्नड भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म मैक्स है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1 है। वहीं, इस लिस्ट में 10वें नंबर पर विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.7 है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *