BPSC 70th Exam पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर आयोग की तरफ से आई है। बिहार सरकार ने “सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना” का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहतBPSC 70th Preliminary Examination (PT) पास करने वाली सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 28 फरवरी 2025 तक wcdc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदनकरना होगा। यह योजना केवल बिहार की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए लागू है।
यह खबर पढ़ें:- Delhi Election 2025 Candidates Education: आतिशी, केजरीवाल या रमेश बिधूड़ी,प्रवेश वर्मा, किसकी डिग्री है सबसे दमदार
BPSC 70th Exam: ये होनी चाहिए योग्यताएं
- अभ्यर्थी बिहार राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- एससी, एसटी या ओबीसी वर्ग की श्रेणी में नहीं आनी चाहिए।
- बीपीएससी 70वीं पीटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ केवल एक बार दिया जाएगा।
- यदि अभ्यर्थी पहले से किसी सरकारी या वित्तपोषित संस्थान में कार्यरत है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी।
BPSC: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थियों को इन डाक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड स्कैन कॉपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
- फोटो और हस्ताक्षर
- एडमिट कार्ड
- पिछड़ा वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- स्वयं के नाम से चालू बैंक पासबुक
- शपथ पत्र (फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट/एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट द्वारा प्रमाणित)
BPSC 70th Exam: इस परीक्षा में इतने उम्मीदवार हुए सफल
BPSC ने 70वीं पीटी का परिणाम 23 जनवरी 2025 को जारी किया था। इस परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी का आधार खाता से सीडेड (DBT के लिए) होना अनिवार्य है। आधार और बैंक खाते का लिंक होना भी सुजरुरी है। इन शर्तों को पूरा नहीं किये जाने पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
यह खबर पढ़ें:- इस कॉलेज को कहते हैं IAS Factory, निकलते हैं सबसे ज्यादा आईएएस
No tags for this post.