क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी आपने ऐसा देखा हो कि एक खिलाड़ी ने एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में 2 अलग-अलग टीमों के लिए मैच खेले हों, लेकिन केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ये कमाल कर दिखाया है।
क्रिकेट को यूं ही अनिश्चितताओं का खेल नहीं कहा जाता है, यहां कब-कहां क्या हो जाए कुछ नहीं कह सकते हैं। इसी तरह का एक मामला फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सामने आया है। क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी आपने ऐसा देखा हो कि एक खिलाड़ी ने एक ही दिन में 2 अलग-अलग देशों में 2 अलग-अलग टीमों के लिए मैच खेले हों, लेकिन केकेआर के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इसे सच कर दिखाया है। इन दिनों जहां आबू धाबी में आईएलटी20 लीग चल रही है तो वहीं बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर 20 लीग खेली जा रही है और इन दोनों में ही आंद्रे रसेल की काफी डिमांड है।
आंद्रे रसेल ने 24 घंटें में 2 देशों में दो टीमों के लिए खेले मैच
फ्रेंचाइजी क्रिकेट फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है। भारत के साथ कई देश अपनी-अपनी टी20 लीग करा रहे हैं। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी इन देशों की फ्रेंचाजी लीग में हिस्सा लेते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की है। आईपीएल में रसेल केकेआर के लिए खेलते हैं। वह आजकल ILT20 लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) दोनों में ही खेल रहे हैं।
करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचे बांग्लादेश
आंद्रे रसेल को 24 घंटे के भीतर ILT और BPL दोनों लीग में खेलना पड़ा है। पहले आंद्रे रसेल आबू धाबी में आईएलटी20 में मैच खेले और फिर उसके बाद वह करीब 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर बांग्लादेश पहुंच गए। जहां उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का मैच खेला। बता दें कि आईएलटी में आंद्रे रसेल नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं तो वहीं बीपीएल में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलते हैं।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका
शायद लंबे सफर के चलते हुए फ्लॉप
24 घंटे के भीतर आंद्रे रसेल दो देशों में दो अलग-अलग टीमों के लिए खेलने में सफल रहे, लेकिन शायद लंबे सफर के चलते कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ILT20 लीग में वह दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, बांग्लादेश प्रीमियर लीग में वह रंगपुर राइडर्स के लिए सिर्फ चार रन बनाए सके।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.