कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार की ओपनिंग के साथ ही उतार चढ़ाव देखने को मिला है। बाजार की शुरुआत होने पर सेंसेक्स और निफ्टी में इस दौरान लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयर वाला सेंसेक्स 200 अंक गिरा ता और निफ्टी ने भी गिरावट के साथ शुरुआत की थी।
वहीं शेयर बाजार पर सर्वाधिक असर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इंपोर्टेड कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के ऐलान के बाद हुआ है। बाजार खुलने पर टाटा मोटर्स के शेयर 6.50 फीसदी नीचे गिर गए। इस दौरान भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स के शेयरों पर ट्रंप के ऐलान का असर दिखा। ये असर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा था। टाटा के शेयर बाजार खुलते ही नीचे गिर गए। टाटा का शेयर खबर लिखे जाने तक 661.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 6.50 फीसदी टूटने के बाद था।
वहीं दूसरी बड़ी गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर भी देखने को मिली है। महिंद्रा लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। ये 2728.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं आयशर मोटर्स का शेयर भी लाल निशान पर खुला। इसके शेयर में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद ये 5300 रुपये पर आ गया।
शोक लेलैंड के शेयर में 4.60 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.70 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 1.48 प्रतिशत तथा अपोलो टायर्स के शेयर में 1.41 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई वाहन सूचकांक 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,286.47 अंक पर आ गया। वाहन कलपुर्जा व घटक विनिर्माताओं में से संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर में 7.59 प्रतिशत, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स में 6.69 प्रतिशत, भारत फोर्ज में 4.28 प्रतिशत तथा एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के शेयर में में 1.82 प्रतिशत की गिरावट आई।
No tags for this post.