30 दिनों में करीब 10 हजार लोगों की पसंद बनी ये Toyota कार, सेल्स में No.1

30 दिनों में करीब 10 हजार लोगों की पसंद बनी ये Toyota कार, सेल्स में No.1

Toyota Model Wise Sales December 2024: भारतीय कार बाजार में टोयोटा की गाड़ियों की अच्छी मांग है। कंपनी ने बीते दिसंबर 2024 महीने का सेल्स आंकड़ा जारी कर दिया है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा कार टोयोटा इनोवा (क्रिस्टा और हाइक्रॉस) रही है, जिसने सेल्स में टॉप पोजीशन हासिल किया है। ब्रांड ने कुल 9,700 यूनिट्स इनोवा कारों की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 24 फीसदी की ग्रोथ दर्ज किया है, जबकि इसी अवधि में 2023 में टोयोटा इनोवा की कुल 7,832 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

टोयोटा मॉडल (YOY) दिसंबर 2024 में बिक्री (यूनिट) दिसंबर 2023 में बिक्री (यूनिट)
क्रिस्टा+हाइक्रॉस 9,700 7,832
हाइराइडर 4,770 4,976
ग्लैंजा 3,487 4,088
टैसर 2,628 0
फॉर्च्यूनर 2,206 3,104
रूमियन 1,775 833
हिलक्स 170 332
कैमरी 88 180
वेलफायर 63 37
कुल बिक्री 24,887 21,372

यह भी पढ़ें– Hyundai की इस सेडान कार पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जानें कितनी होगी बचत?

टोयोटा हाइराइडर नंबर 2 पर

टोयोटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हाइराइडर रही है। पिछले दिसंबर महीने में 4 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,770 गाड़ियों की बिक्री हुई है। इसी ड्यूरेशन में टोयोटा ग्लैंजा की सेल्स में 15 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई है, पिछले दिसंबर महीने में कुल 3,487 कारों की बिक्री हुई है। चौथी पोजीशन पर टोयोटा टैसर रही है, इस दौरानकुल 2,628 कारों की बिक्री दर्ज की गई है।

टोयोटा रूमियन की सेल्स में उछाल

पिछले महीने फॉर्च्यूनर पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टोयोटा कार रही है, कुल 2,206 यूनिट की बिक्री के साथ इसकी सेल्स में सालाना आधार पर 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसी ड्यूरेशन में टोयोटा रूमियन ने 1,775 यूनिट बिक्री के साथ 113 फीसदी की बढ़त हासिल किया है। सातवां नंबर टोयोटा हिलक्स का रहा है, इस अवधि में 47 फीसदी गिरावट के साथ इसकी कुल 170 यूनिट्स की ही बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें– TATA की इस 6 लाख वाली कार पर तगड़ा डिस्काउंट, जनवरी तक ही मिलेगा फायदा

टोयोटा कैमरी की सेल्स में गिरावट

लिस्ट में 88 यूनिट की सेल्स के साथ कैमरी को आठवां स्थान मिला है, साथ ही टोयोटा कैमरी की बिक्री में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी अवधि में वेलफायर ने 63 यूनिट की सेल के साथ 70 फीसदी की सालाना बढ़त और नौवीं टोयोटा कार रही है।

यह भी पढ़ें– Nissan की इस एसयूवी पर मिल रही है 1 लाख की छूट, मिलते हैं सनरूफ सहित ये खास फीचर्स

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *