वडोदरा : अपहरण, फिरौती के तीन आरोपी गिरफ्तार

वडोदरा : अपहरण, फिरौती के तीन आरोपी गिरफ्तार

पीडि़त को कराया मुक्त, एक करोड़ बरामद

वडोदरा. शहर के गोत्री पुलिस स्टेशन की टीम ने अपहरण, फिरौती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें महाराष्ट्र के रायगढ़ निवासी कपिल राजपूत, गिरीश भोले और मधुमिता पोतदार शामिल हैं। उनके चंगुल से पीडि़त को मुक्त कराकर आरोपी मधुमिता से कार व फिरौती के एक करोड़ 1 लाख 10 हजार रुपए बरामद किए गए।जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता के पुत्र के खिलाफ आरोपियों ने आपराधिक षडयंत्र रचकर दुष्कर्म के मामले दर्ज होने के कारण पुलिस की ओर से पकड़े जाने की जानकारी देकर अपहरण किया। पीडि़त को आरोपियों ने अपने घर में बंदकर डरा-धमकाकर 12 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। डेढ़ करोड़ रुपए लेकर एक करोड़ रुपए देने को दबाव बनाया।
मामले की जांच के दौरान पता लगा कि शिकायतकर्ता के घर पर आरोपी गिरीश भोले आया। इस आधार पर गोत्री पुलिस ने निगरानी के दौरान उसे पकड़ा। कोर्ट में पेश करने पर एक दिन का रिमांड मंजूर किया गया। पूछताछ के दौरान अन्य आरोपियों व पीडि़त निखिल परमार के बारे में पता लगा कि वे नई मुंबई में हैं। गाेत्री पुलिस स्टेशन की टीम ने वहां जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से पीडि़त को मुक्त कराकर दो आरोपियों कपिल राजपूत और मधुमिता पोतदार को गिरफ्तार किया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *