ट्रेन और मिनीबस की हुई भीषण टक्कर, मिस्त्र में 10 लोगों की मौत और 12 घायल

ट्रेन और मिनीबस की हुई भीषण टक्कर, मिस्त्र में 10 लोगों की मौत और 12 घायल

दुनियाभर में ही रोड एक्सीडेंट्स (Road Accidents) के कई मामले आए दिन ही देखने को मिलते हैं। सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, इन व्हीकल्स की तो रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेन से भी टक्कर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला मिस्त्र (Egypt) में देखने को मिला है। गुरुवार को मिस्र के इस्माइलिया (Ismailia ) प्रांत में एक मिनीबस और ट्रेन की भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा इस्माइलिया प्रांत में सुएज़ नहर (Suez Canal) इलाके में हुआ।

10 लोगों की हुई मौत

ट्रेन और मिनीबस की इस टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। पहले इस हादसे में 8 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी, लेकिन कुछ देर बाद यह आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया।


यह भी पढ़ें- युद्ध रोकने के लिए सीज़फायर प्रस्ताव के समर्थन में पुतिन, लेकिन रखी ये शर्तें..

12 लोग घायल

इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अल कांतारा शर्क सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

किस वजह से हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार ट्रेन अपने निर्धारित रास्ते से ही गुज़र रही थी। तभी तेज़ रफ्तार में मिनीबस ड्राइवर ने रेलवे क्रासिंग को पार करने की कोशिश की। यह इस रेलवे क्रासिंग को पार न करने के निर्देश के बावजूद मिनीबस ड्राइवर ने इसे पार करने की कोशिश की और इसी दौरान ट्रेन ने मिनीबस को टक्कर मार दी। इस हादसे की वजह से मिनीबस चकनाचूर हो गई।

यह भी पढ़ें- बस की हुई चट्टान से भीषण टक्कर, बोलीविया में 13 लोगों की मौत और 20 घायल

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *