Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन के परिचालन में हुआ बदलाव, फटाफट यात्रा से पहले करें चेक

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्रयागराज जाने वाली इस ट्रेन के परिचालन में हुआ बदलाव, फटाफट यात्रा से पहले करें चेक

Train News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में देश-विदेश से भारी संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ से पहले भारतीय रेलवे के द्वारा देश के अलग-अलग हिस्से से कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब रेलवे के द्वारा एक के बाद एक कई ट्रेनों के परिचालन को अपरिहार्य कारणों से बदलाव करना पड़ रहा है।

बता दें कि महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए डेली ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनों से हजारों यात्री जा रहे हैं। इसी बीच चार दिनों के लिए सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर प्रयागराज छिवकी स्टेशन से होकर चलाने की तारीखें जारी की गई हैं। यानी कि 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या के दिन यह ट्रेन सीधे प्रयागराज स्टेशन नहीं जाएगी।

यह भी पढ़े: Indian Railway: दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को नहीं मिल रहे यात्री, निकाले 8 कोच

प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव स्थगित

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 15160 /15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी परिवर्तित मार्ग से 28, 29 जनवरी, 2 फरवरी एवं 3 फरवरी को यह गाड़ी प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर रुकेगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज, जंघई, वाराणसी, ओडिहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माणिकपुर-प्रयागराज छिवकी- वीएचके – वाराणसी जौनपुर ओडिहार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। इसी रास्ते से दुर्ग आएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *