Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में 6 माह से चली आ रही गिरावट के कारण 2024-25 में लिस्ट होने वाले करीब 50 प्रतिशत आईपीओ अपने इश्यू प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष 78 कंपनियों ने आईपीओ से 1.60 लाख करोड़ जुटाए, जिनमें से 38 कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से भी नीचे आ गए हैं। इनमें से 26 कंपनियां प्रीमियम पर लिस्ट हुई थीं। जिंका लॉजिस्टिक्स, सैजिलिटी इंडिया, ऑफिस स्पेस सहित केवल 6 आईपीओ बाजार की गिरावट में भी तेजी में रहे।
50 प्रतिशत कंपनियां इश्यू प्राइस से भी नीचे
वर्ष 2025 में बाजार की गिरावट का बड़ा असर आईपीओ पर पड़ा। इससे एक तरफ जहां आईपीओ लॉन्चिंग में गिरावट आई है तो दूसरी तरफ बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी करीब 50 प्रतिशत घट गई। जिन कंपनियों को आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी से पिछले साल ही मंजूरी मिल गई थी, वे कंपनियां भी अपने आईपीओ को अगली तिमाही के लिए टाल रही हैं। 14 फरवरी से मेनबोर्ड में कोई आईपीओ नहीं आया है। साथ ही सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन भी घट गए थे। पर अब स्थिति बदलने की उम्मीद है और इस माह कुछ आईपीओ आ सकते हैं। इसके साथ ही आईपीओ के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले एक सप्ताह में ही 14 कंपनियों ने आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया है।
इस साल आ सकते हैं ये बड़े आईपीओ
कंपनी आईपीओ साइज
रिलायंस जियो 40,000
एनएसई 30,000
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 15,000
टाटा कैपिटल 15,000
एचबीडी फाइनेंशियल 12,500
जेप्टो 8800
जेएसडब्ल्यू सीमेंट 4,000
एनएसडीएल 3,000
बोट 2,000
(संभावित आईपीओ साइज करोड़ रुपए में)
मंजूरी मिली…पर ये आईपीओ अब तक नहीं आए
कंपनी आईपीओ साइज
स्कलॉस बैंगलोर 5,000
एथर एनर्जी 3100
अवांसे फाइनेंस 3500
एनएसडीएल 3,000
मंजूश्री टेक्नोपार्क 3,000
ईकॉम एक्सप्रेस 2600
एसके फाइनेंस 2200
कल्पतरु 1590
आशीर्वाद माइक्रोफिन 1500
बेलस्टार माइक्रोफिन 1300
(आईपीओ साइज करोड़ रुपए में)
यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड के पास 2.70 लाख कब्रिस्तान और मस्जिदें: यूपी में सबसे ज्यादा, गुजरात में कम संपत्ति
एक हफ्ते में आईपीओ के लिए किया आवेदन
एडवांस एग्रोलाइफ, आनंग राठी शेयर, आर्डी इंजीनियरिंग, ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, ओम फ्रेट, पेस डिजिटेक, पार्क मेडी वल्र्ड, प्रोजील ग्रीन, रुनवाल एंटरप्राइज, एसआईआस कैश सर्विस, स्वास्तिक इंफ्रा और टी पोस्ट जैसी कई कंपनियों ने पिछले एक हफ्ते में अपना डीआरएचपी सेबी के पास फाइल किया है।
यह भी पढ़ें: आखिरकार TDP और JDU के दबाव में सरकार को बदलना पड़ा विधेयक में ये नियम, जानें कैसा है वक्फ बिल का स्वरूप
No tags for this post.