ट्रक ने मारी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर, चालक घायल

ट्रक ने मारी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर, चालक घायल

कस्बाथाना. पेट्रोल पंप के सामने रविवार रात सडक़ हादसा हो गया। इसकी जानकारी सोमवार सुबह 6 बजे मिली। पर्वत ङ्क्षसह कोली निवासी बमनगंवा ने बताया कि तीन जने खरई गांव भूसा खाली कर लौट रहे थे। ऐसे में कस्बाथाना पेट्रोल पम्प पर वे ईंधन डलवाने के लिए ट्रैक्टर को घुमा रहे थे। इतने में झांसी तरफ़ से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली पलट गई। घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर व सवारों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक सवार घायल

बारां . भूलभुलैया चौराहा के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बाइक सवार सत्यनारायण सुमन (45) को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने पर अचेत अवस्था में भर्ती कराया गया है। पर्चा बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *