दो कार हादसे: एक ट्रक के बीच में, तो दूसरी बाइक से टकराई

दो कार हादसे: एक ट्रक के बीच में, तो दूसरी बाइक से टकराई

हादसों में आधा दर्जन लोग हुए घायल

छतरपुर. बकस्वाहा सोमवार को दमोह छतरपुर मार्ग पर दो कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। दोनों हादसों में वाहन सवार घायल हुए है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया हैं।

हादसों को आधा दर्जन लोग हुए घायल

छतरपुर रोड पर कैरो घाटी के पास सुबह लगभग 10:30 बजे कार छतरपुर रोड की ओर जा रही थी तभी क्रॉसिंग के समय गाड़ी के दोनो ओर ट्रक आ गए और गाड़ी की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए है। सूचना के बाद बकस्वाहा से डायल 100 मौके पर पहुंची लेकिन इसके पहले ही गाड़ी सवार एंबुलेंस से निकटतम अस्पताल पहुंच चुका था, हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया की दोनों ट्रकों के बीच कार आ गई और जोरदार भिड़ंत हुई है जिससे कार चालक का पैर टूट गया और उसे गहरी चोटे आई हैं।

दूसरी घटना दमोह – छतरपुर रोड स्थित शासकीय महाविद्यालय के पास की है, जहां दोपहर के समय कार की मोटरसाइकिल सवार से भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में जबलपुर से बकस्वाहा की ओर आ रही कार खेजरा जिला दमोह की ओर जा रही मोटर साइकिल से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार पति – पत्नी समेत दो नाबालिग बच्चे घायल हुए है। थाना बकस्वाहा में जुमरत सिंह लोधी पिता मुलायम सिंह लोधी निवासी खेजरा जिला दमोह ने तहरीर दे बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र बलराम, बहु अनीता(30) और बच्चों देवांशी (5), आशी (3) के साथ रजपुरा से अपने गांव खेजरा आ रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या एमपी 20 सीएफ 1637 ने टक्कर मार दी जिससे चारों परिजनों को गंभीर चोटे आई हैं।

घटना के समय मौके से गुजर रहे पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और उनके सहयोगियों को प्राइवेट वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चारो घायलों को दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *