बोटाद : काळुभार नदी में डूबने से राजस्थान के दो मजदूरों की मौत

बोटाद : काळुभार नदी में डूबने से राजस्थान के दो मजदूरों की मौत

दो काे बचाया

राजकोट. बोटाद जिले की गढडा तहसील के चोसला गांव के पास गुरुवार को काळुभार नदी में नहाते समय डूबने से राजस्थान के दो मजदूरोंं की मौत हो गई। दो अन्य मजदूरों को बचा लिया गया।
जानकारी के मुताबिकथ्राजस्थान के सीकर जिले के निवासी चार मजदूर चोसला गावं के पास गुरुवार दोपहर काळुभार नदी में नहाने के लिए उतरे। इनमें से डूबने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई। इनकी पहचान पवन सिंह और पृथ्वी सिंह के रूप में की गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन सतर्क हो गया और डूबे हुए दोनों मजदूरों को खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया। दो मजदूरों के शव बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाए गए, दो मजदूरों को बचा लिया गया। चारों मजदूर चौसला गांव में मजदूरी का काम करते थे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *