U19 Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया ने 5 ओवर में खत्म किया मुकाबला, अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में धमाकेदार जीत

U19 Women’s T20 World Cup: टीम इंडिया ने 5 ओवर में खत्म किया मुकाबला, अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में धमाकेदार जीत

U19 Women’s T20 World Cup: अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले 44 रन पर ढेर कर दिया फिर 4.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

U19 Women’s T20 World Cup: परुनिका सिसोदिया, जोशीता वीजे और आयुषी शुक्ला ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे भारत ने रविवार को ब्यूमास ओवल में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर, जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत की। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए, जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने 13.2 ओवर में ही उन्हें ढेर कर दिया। जवाब में भारतीय टीम ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को मलेशिया के साथ खेलेगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, भारत ने शुरू से ही मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई तेज गेंदबाज जोशीता ने दो ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही परेशान कर दिया, इससे पहले परुनिका 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए और आयुषी ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाए और शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में सिर्फ 44 रन पर आउट कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम से सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने विकेटों के बीच खराब दौड़ के कारण तीन विकेट गंवाए, जिसके टीम इंडिया को मदद मिली। जवाब में भारत ने 4.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उपकप्तान सानिका चालके और विकेटकीपर जी कमलिनी क्रमश: 18 और 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। कमलिनी ने भी तीन चौके लगाए, जिसमें विजयी शॉट भी शामिल था, जो कीपर के सिर के ऊपर से निकल गया और भारत को जीत दिलाई, ठीक उसी समय जब बारिश स्टेडियम में आ गई थी।

निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका और स्कॉटलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में मजबूत जीत के बाद ग्रुप चरण के मुकाबलों में पहुंची थी और मंगलवार को मेजबान मलेशिया का सामना करेगी।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा होंगे आमने-सामने? BCCI के एक्शन के बाद सौराष्ट्र के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुआ ऑलराउंडर

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *