UGC NET Admit Card: यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर सत्र की कुछ परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी किया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड 6, 7 और 8 जनवरी की परीक्षा के लिए जारी किया गया।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी डिटेल्स
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे में इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें। इस बार यूजीसी नेट दिसंबर सत्र की परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है। सभी परीक्षाएं CBT मोड में 3 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card Download)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर UGC NET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी दर्ज करें
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
- इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- इस यूनिवर्सिटी ने जारी किया नवंबर सेमेस्टर का रिजल्ट, इस तरह करें चेक
कुल 85 विषयों के लिए होगा यूजीसी नेट का आयोजन
यूजीसी नेट परीक्षा कुल 85 विषयों के लिए NTA द्वारा परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएंगी। देश के विभिन्न विश्वविद्यालय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप पुरस्कार के साथ एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए इस पात्रता परीक्षा को पास करना जरूरी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 नवंबर से शुरू कर दिए गए थे। वहीं आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर 2024 को खत्म की गई जबकि शुल्क भुगतान करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 12 दिसंबर 2024 तक का समय था।
No tags for this post.