वेस्टइंडीज अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप विमेंस के सुपर-6 में पहुंच गई है। गुरुवार को कैरेबियाई टीम ने कुआलालंपुर में खेले गए लीग मैच में होस्ट टीम मलेशिया को 53 रनों से हराया। मलेशिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। वहीं 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ग्रुप ए में अपने सभी मैच खेलने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं मलेशिया इस हार के बाद ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर है। भारत ग्रुप ए में 4 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं श्रीलंका के भी 4 पॉइंट है। वह दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाना है। असाबी कैलेंडर रहीं वेस्टइंडीज की टॉप स्कोरर
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर असाबी कैलेंडर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उनके अलावा जहज़ारा क्लैक्सटन ने 19 और अबीगैल ब्राइस ने 14 रन बनाए।
मलेशिया के लिए सिटी सिटी नज्वा और नूर इज्जतुल स्याफिका ने दो-दो विकेट लिए। मलेशिया की एक खिलाड़ी दहाई के आंकाड़ा छू सका
113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की ओर से कैप्टन नूर दानिया स्यूहादा ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाईं। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 2 चौके भी जड़े। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान सामरा रामनाथ ने 4 विकेट लिए
वेस्टइंडीज की जीत में अहम रोल गेंदबाजों का रहा। 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया को 59 रन पर ही रोक दिया। सामरा रामनाथ ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नाइजैनी कम्बरबैच और एरिन डीन ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप विमेंस के सुपर-6 में पहुंच गई है। गुरुवार को कैरेबियाई टीम ने कुआलालंपुर में खेले गए लीग मैच में होस्ट टीम मलेशिया को 53 रनों से हराया। मलेशिया ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। वहीं 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम 18 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ग्रुप ए में अपने सभी मैच खेलने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं मलेशिया इस हार के बाद ग्रुप में सबसे नीचे स्थान पर है। भारत ग्रुप ए में 4 पॉइंट के साथ टॉप पर है। वहीं श्रीलंका के भी 4 पॉइंट है। वह दूसरे स्थान पर है। दोनों के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाना है। असाबी कैलेंडर रहीं वेस्टइंडीज की टॉप स्कोरर
वेस्टइंडीज के लिए ओपनर असाबी कैलेंडर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। उनके अलावा जहज़ारा क्लैक्सटन ने 19 और अबीगैल ब्राइस ने 14 रन बनाए।
मलेशिया के लिए सिटी सिटी नज्वा और नूर इज्जतुल स्याफिका ने दो-दो विकेट लिए। मलेशिया की एक खिलाड़ी दहाई के आंकाड़ा छू सका
113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया की ओर से कैप्टन नूर दानिया स्यूहादा ने सबसे ज्यादा 12 रन बनाईं। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 2 चौके भी जड़े। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान सामरा रामनाथ ने 4 विकेट लिए
वेस्टइंडीज की जीत में अहम रोल गेंदबाजों का रहा। 113 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मलेशिया को 59 रन पर ही रोक दिया। सामरा रामनाथ ने 4 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं नाइजैनी कम्बरबैच और एरिन डीन ने 2-2 विकेट लिए।
स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर
No tags for this post.