UP Crime : गाजियाबाद में बहन और पत्नी के साथ टहल रहे व्यक्ति को गोली मारी

UP Crime : गाजियाबाद में बहन और पत्नी के साथ टहल रहे व्यक्ति को गोली मारी

UP Crime : गाजियाबाद के भोजपुर थाने पर पुलिस को सूचना मिली कि गांव अमराला में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। पुलिस गांव पहुंची तो पता चला कि गांव में रजनीश शर्मा पुत्र विजेंद्र शर्मा जो गांव अमराला के रहने वाले हैं ये रात करीब दस बजे टहलने के लिए निकले थे। वापस लौटते हुए इन्हे रास्ते से पीछे से तीन व्यक्तियों ने आवाज देकर रोक लिया। जैसे ही आवाज सुनकर रजनीश पीछे मुड़ा तो इन तीन में से एक व्यक्ति ने गोली मार दी।

फोन पर बोले गलत आदमी को लगवा दी गोली

गोली की आवाज सुनकर रजनीश की पत्नी और बहन ने शोर मचाया तो हमलावरों ने इन पर भी हमला कर दिया। हमलावरों ने कहा कि उन्हे विक्रम नाम के एक व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए 25 लाख रुपये दिए हैं लेकिन रजनीश शर्मा से किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया । इसके बाद हमलावरों ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा कि आपने हमे गलत आदमी का पता बता दिया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद हमलावर चले गए लेकिन धमकी दी कि इस घटना के बारे में किसी को नहीं बताना है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस ने पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में नाबालिग लड़की से कब्रिस्तान में रेप

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *