UP Rains Today: यूपी में कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही है। इस ठंड के बीच यूपी में फिर बारिश के छींटे पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है। दो जनवरी को मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना है। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और ज्यादा समय बाहर न बिताने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें:2 जनवरी को रामपुर आएंगे धीरेन्द्र शास्त्री, प्रवचन और धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
कंपकंपी छुड़ाएगी सर्द हवा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 2 जनवरी को यूपी के अमरोहा, संभल, बिजनौर, बरेली, रामपुर, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत अन्य जिलों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को कई जिलों में देर रात या सुबह के समय सर्द हवा कंपकंपी छुड़ाएगी।
No tags for this post.