वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया कमाल, महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, टूटते-टूटते बचा पंत का रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने फिर किया कमाल, महज इतने गेंद में ठोका अर्द्धशतक, टूटते-टूटते बचा पंत का रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 यूथ वनडे मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक ठोका। 

Vaibhav Suryavanshi in Eng U19 vs IND Under-19: वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे अंडर-19 यूथ वनडे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और इस प्रारूप में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 20वीं गेंद पर इंग्लैंड के जेम्स मिंटो के खिलाफ छक्का लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 31 गेंद में ताबड़तोड़ 86 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे।

वैसे अंडर-19 यूथ वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक सिर्फ ऋषभ पंत ने ही लगाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था।

यह भी पढ़ें- हर महीने चार लाख रुपए से खुश नहीं मोहम्मद शमी की पत्नी, बताई अपनी डिमांड

नार्थम्पटन में भारत ने तीसरे अंडर-19 यूथ वनडे मुकाबले में इंग्लैंड से टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और भारत की अंडर-19 टीम को जीत के लिए 269 रन का लक्ष्य दिया। वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार पारी भारतीय टीम के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आई।

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने पहले अंडर-19 यूथ मैच में धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की थी,जहां उन्होंने 19 गेंदों पर 48 रन बनाए और फिर दूसरे मैच में 34 गेंदों पर 45 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- ICC Men’s Test Rankings: करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग के करीब ऋषभ पंत, शतक के बावजूद गिल को नुकसान

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *