अलीगढ़ के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव गहलऊ में शुक्रवार को होली खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और पक्षों के बीच गाली गलौज और हाथापाई की स्थिति बन गई। दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए और जमकर मारपीट शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे तक विवाद चलता रहा, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद गांव के लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों पक्षों में रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। पहले गाली गलौज हो रही थी, जिसमें महिलाएं भी बीच में आ गई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के मामूली चोटें भी आई हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में फोर्स तैनात, नहीं मिली तहरीर घटना के बाद पुलिस ने तत्काल गांव में फोर्स तैनात कर दी। जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे और इलाके में किसी तरह के विवाद की स्थिति दुबाना न बनें। वहीं गांव के लोगों को यह भी हिदायत दी गई कि वह शांति और प्रेम के साथ त्योहार मनाए और माहौल खराब न करें। सीओ इगलास एएसपी भंवरे दीक्षा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। मामले में अगर तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे।
No tags for this post.