Fastest 14000 ODI Runs: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में आज खेले जाने वाले पहले वनडे में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका भी होगा। कोहली इस मैच में 94 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
World Record of Fastest 14000 ODI Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज गुरुवार 6 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय फैंस की नजर इस मैच में अपने सबसे पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। कोहली पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली अपने पसंदीदा फॉर्मेट में लय में लौटना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले नागपुर वनडे में ही उनके पास इतिहास रचने का शानदार मौका भी होगा। कोहली इस मैच में 94 रन बनाते ही भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज ही छू सके हैं ये आंकड़ा
बता दें कि विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 295 मैचों की 283 पारियों में 58.2 के शानदार औसत से कुल 13906 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक आए हैं। कोहली 94 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14 हजार रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह 14000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक ये आंकड़ा सिर्फ दो ही खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा छू सके हैं।
सबसे तेज 14000 रन के आंकड़े तक पहुंचने का मौका
सचिन तेंदुलकर ने वनडे इंटरनेशनल में 14000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 350 पारियां ली थीं। वहीं, श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 378 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। कोहली 283 पारियों में अब तक 13906 रन बना चुके हैं। कोहली के पास अभी भी17 पारियां हैं और 300 से कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। अब 94 रन बनाते ही वह सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें : नागपुर में गेंदबाजों को जमकर धुनते हैं ये दो भारतीय स्टार बल्लेबाज, आज भी करेंगे कमाल!
6 महीने बाद वनडे मैच खेलेंगे कोहली
ज्ञात हो कि विराट कोहली ने आखिरी वनडे मैच छह महीने पहले अगस्त 2024 में श्रीलंका दौरे पर खेला था। उस दौरान भारत को सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली भी छह महीने बाद अपने अपने पसंदीदा फॉर्मेट में खेलने जा रहे हैं। उम्मीद है कि वह नागपुर में बड़ी पारी खेलकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय हासिल करने में सफल रहेंगे और सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.