विराट कोहली ने टी20 में संन्यास से वापसी के लिए भारतीय टीम के सामने रखी ये शर्त

विराट कोहली ने टी20 में संन्यास से वापसी के लिए भारतीय टीम के सामने रखी ये शर्त

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े एक कार्यक्रम में विराट कोहली ने अपने करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियों शेयर की। 

Virat Kohli: आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप जीतने के बाद दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालाकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका अंतरराष्ट्रीय सफर अभी भी जारी है। 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- टोपी पहनने पर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लग गया भारी जुर्माना, इन 7 खिलाड़ियों को भी मिली सजा

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से जुड़े एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने करियर के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की। इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने कहा, वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार नहीं है, लेकिन भारतीय टीम अगर ओलंपिक में फाइनल में पहुंचती है तो वह गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगे और फिर घर वापस आ जाएंगे।

इस दौरान विराट कोहली से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में संन्यास को लेकर भी सवाल पूछे गए, जिस पर उन्होंने कहा कि संभव है कि वह अगली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो, लेकिन उन्हें पता है कि वह रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे? उन्होंने कहा हो सकता है कि मैं खूब ट्रैवलिंग करूं।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें? जानें स्‍टेप-बाई-स्‍टेप पूरा प्रोसेस

आरसीबी के कप्तान बनने का ऑफर ठुकराया

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने खुद ही कप्तान बनने का ऑफर ठुकराया, जिसके बाद रजत पाटीदार को कप्तानी मिली। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार को निश्चित तौर पर कप्तान बनना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कई सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *