IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट समेत कई क्रिकेटर विशेषज्ञों ने आईपीएल के टॉप-4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।
IPL 2025: आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। प्रतियोगिता के शुरुआती मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने अभियान का आगाज जीत से करना चाहेंगी, ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नेतृत्व रजत पाटीदार करेंगे। हालांकि आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और एडम गिलक्रिस्ट समेत कई क्रिकेटर विशेषज्ञों ने आईपीएल के टॉप-4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है।
यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: युवा खिलाड़ी ने महज अपने तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के लिए ठोका सबसे तेज शतक, बाबर आजम का तोड़ा रिकॉर्ड
पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग के मुताबिक, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी।
वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने मौजूदा आईपीएल सीजन के प्लेऑफ को लेकर भविष्यवाणी करते हुए पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स का नाम लिया।
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शॉन पोलाक के मुताबिक, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचेगी। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान का मानना है कि गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग प्लेऑफ में खेलेगी।
यह भी पढ़ें- KKR vs RCB: कोलकाता में जीतने के लिए क्या करें पहले? गेंदबाजी या बल्लेबाजी, देखें आंकड़े
आईपीएल में केकेआर की ओर से खेल चुके पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के पहुंचने का दावा किया। वहीं, अनुभवी क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहुंचने की भविष्यवाणी की।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.