स्वर्णनगरी में मौसम की चाल रोज नई रंगत दिखा रही है। दिन में अधिकतम पारा एक दिन पहले जितना था, रविवार को उससे करीब 3 डिग्री बढ़ गया वहीं शनिवार को न्यूनतम पारा जितना रिकॉर्ड किया गया रविवार को वह करीब 3 कम हो गया। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 34.0 और न्यूनतम 15.7 डिग्री रहा जो गत शनिवार को क्रमश 31.2 और 18.8 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार को एक तरफ तापमान में बढ़ोतरी हुई तो दूसरी ओर आकाश में बादलों की आवाजाही से लोगों को तेज धूप से समय-समय पर राहत भी मिलती रही। इधर बड़ी संख्या में घरों में लोगों को अब पंखें चलाकर कृत्रिम शीतलता प्राप्त करनी पड़ रही है।
No tags for this post.