-खाद्य-नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने दी जानकारी
हनुमानगढ़. खाद्य-नागरिक एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री सुमित गोदारा जिले के एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में गोदारा ने बताया कि गिव अप अभियान के तहत नवंबर 2024 से आज तक 15 लाख 32 हजार लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा में लिया जा रहा लाभ छोड़ा है। इसमें हनुमानगढ़ जिले के करीब 52 हजार लोग शामिल हैं। 26 जनवरी से पोर्टल शुरू करने के बाद से अब तक करीब सोलह लाख नए लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है। इसमें 22 हजार हनुमानगढ़ जिले के लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने अन्य अपात्र लोगों से आग्रह किया है कि वह जरूरतमंदों के हक को छोड़ दें। नहीं तो सरकार कर्मचारियों की तर्ज पर उनसे भी वसूली करेगी। मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि बजटों में घोषणा तो हमेशा होती थी पर काम नहीं होते थे।
लेकिन यह पहली बार है जब बजट घोषणा हो रही है और हाथोंहाथ काम हो रहे हैं। अगले दो साल में राजस्थान में धरातल पर अधिकतर कार्य पूर्ण होकर देखने को मिलेंगे। बजट में हनुमानगढ़ जिले के खाळों-मोघों के लिए 590 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। राजस्थान के इतिहास में पहली बार है जब किसी सरकार ने किसानों की सुध लेते हुए 15 माह में ही नहरी तंत्र के सुधार के लिए 3300 करोड़ रुपए की घोषणा की है। आने वाले समय में किसानों को करीब एक बारी का लाभ मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप उत्पादन में हनुमानगढ़ कीर्तिमान स्थापित करेगा। पिछले बजट में पांच हजार डिग्गियों की घोषणा की गई थी। इस बजट में दस हजार डिग्गियों की घोषणा की गई है। इसमें पहले आओ-पहले पाओ का पूर्व से चला आ रहा नियम लागू किया गया है। केसीसी की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की गई है। केसीसी की बदौलत ही इन क्षेत्रों में खेती में क्रांति आई। इससे आगे भी किसानों को काफी लाभ होगा। सडक़ों के पुनरोद्धार को लेकर भी सरकार ने बजट स्वीकृत किया है। हनुमानगढ़ जिले में आगामी एक बरसों में 50 करोड़ की लागत से नई सड़ेंगी बनेगी। सर्किट हाउस में हुई प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, पूर्व जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, भाजपा नेता अमित सहू, गुलाब सींवर, कैलाश मेघवाल आदि मौजूद रहे।
भैरोसिंह शेखावत का जिक्र
प्रेस कान्फ्रेंस में मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि राजस्थान में जैसे भैरोसिंह शेखावत ट्यूवबैल क्रांति लेकर आए थे, उसी तर्ज पर भजनलाल सरकार काम करने जा रही है। किसान हित में नए जीएसएस बनाए जा रहे हैं। इससे विद्युत तंत्र में सुधार होगा। किसानों को खेत में दिन में छह घंटे बिजली मिल सकेगी। उन्हें सर्द मौसम में रात को खेतों में पानी लगाने के लिए ठिठुरना नहीं पड़ेगा।