Chatori Rajani Son Accident: सोशल मीडिया पर ‘चटोरी रजनी’ (Chatori Rajani) के नाम से मशहूर फूड कंटेंट क्रिएटर रजनी जैन ने बीते रोज एक सड़क दुर्घटना में अपने बेटे को खो दिया। रजनी जैन और उनके पति संगीत जैन ने चटोरी रजनी इंस्टाग्राम पेज से इस दु:ख की खबर को अपने फैन्स के बीच शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे तरण जैन की मौत एक सड़क दुर्घटना में हो गई है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
चटोरी रजनी और उनके पति जैन ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर करते हुए लिखा, “टूटे हुए दिल के साथ, हम असहनीय खबर साझा करते हैं कि हमारे प्रिय रत्न, तरण जैन का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है।” वहीं एक दूसरे पोस्ट में रजनी और उनके पति ने शोक सभा की सूचना दी। बताया कि 19 फरवरी यानी कि आज दिल्ली के छतरपुर स्थित तेरापंथ भवन में बेटे के लिए शोक सभा रखी गई है।
यह भी पढ़ें- LBSNAA में हुई मुलाकात, संघर्ष से सफलता तक…चर्चित है इस IAS कपल की कहानी
No tags for this post.