Winter Olympics 2026: ऐतिहासिक मिलानो कोर्टिना में पुननिर्माण जारी, 6437 किमी दूर स्लाइडिंग इवेंट कराने की तैयारी

Winter Olympics 2026: ऐतिहासिक मिलानो कोर्टिना में पुननिर्माण जारी, 6437 किमी दूर स्लाइडिंग इवेंट कराने की तैयारी

Winter Olympics 2026: मिलान के ऐतिहासिक मिलानो कोर्टिना एरेना का पुननिर्माण कार्य जारी है, जिसकी समय सीमा मार्च तक की है, लेकिन यह निर्माण कार्य तब तक पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में स्लाइडिंग इवेंट 6437 किमी दूर न्यूयॉर्क में होंगे। 

Winter Olympics 2026: इटली के मिलान में अगले साल विंटर ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है, लेकिन स्लाइडिंग स्पर्धाओं के आयोजन स्थल को लेकर अब भी संशय कायम है। मिलान के ऐतिहासिक मिलानो कोर्टिना एरेना का पुननिर्माण कार्य जारी है, जिसकी समय सीमा मार्च तक की है, लेकिन यह निर्माण कार्य तब तक पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में आयोजकों ने अमेरिका में न्यूयॉर्क के लेक प्लासिड एरेना को विकल्प के तौर पर रखा है। हालांकि मिलान से न्यूयॉर्क की दूरी 6437 किलोमीटर है। इटली का मिलानो कोर्टिना एरेना दूसरी बार इन खेलों की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन इस बार मेजबान दर्शकों को स्लाइडिंग स्पर्धाओं का रोमांच देखने से वंचित होना पड़ सकता है।

न्यूयॉर्क का लेक प्लासिड ही क्यों?

सबसे बड़ा सवाल है कि ऑस्टि्रया का ईग्ल्स और स्विट्जरलैंड का सेंट मोरित्ज ट्रैक मिलान से काफी करीब होने के बावजूद आयोजकों ने न्यूयॉर्क के लेक प्लासिड को ही प्लान बी के रूप में क्यों रखा। इस बारे में मिलान कोर्टिना 2026 की मुख्य कार्यकारी एंड्रिया वर्नियर ने बताया कि, हमने सभी उपलब्ध स्थानों की जांच की और लेक प्लासिड ही ऐसा एरेना था जो बिना कोई निवेश किए स्पर्धाओं के आयोजन के लिए तैयार है। वहां हम अंतिम समय में भी आयोजन कर सकते हैं।

परिक्षण के बाद ही होगी स्थिति स्पष्ट

वर्नियर ने कहा, मिलानो कोर्टिना को पूरी तरह तैयार होने के लिए आधिकारिक समय सीमा मार्च की रखी गई है। तब बर्फ से ढके इस नए ट्रैक का परिक्षण किया जाएगा। परिक्षण के बाद ही इसे खेलों के आयोजन के लिए हरी झंडी दी जाएगी। इसलिए हमने प्लान बी तैयार रखा है। लेकिन हमारी कोशिश है कि कोर्टिना ट्रैक को ही समय रहते पूरा कर लिया जाए। वर्नियर ने यह भी माना कि अगर स्लाइडिंग इवेंट इटली में नहीं होते हैं तो मेजबान के तौर पर यह हमारे लिए सबसे बुरे खेल होंगे।

783 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा तैयार

इटली की सरकार ने एक सदी पुराने ट्रैक कोर्टिना के पुर्ननिर्माण पर करीब 783 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कोर्टिना में स्लाइडिंग सेंटर तैयार होने में समय लग रहा है, जिसमें बॉबस्ले, स्केलेटन और ल्यूज जैसी स्पर्धाएं होनी हैं। वर्नियर ने कहा, हम आशान्वित हैं कि स्लाइडिंग स्पर्धाएं भी मिलान में ही होंगी। निर्माण कार्य प्रगति पर है और हम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ मिलकर इसकी निगरानी कर रहे हैं।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *