प्रियंका चोपड़ा से ‘अमरूद बेचने वाली महिला’ ने नहीं लिए एक भी रुपए अधिक, प्लीज रख लीजिए कहती रह गईं एक्ट्रेस

कुछ लोग भले ही गरीब होते हैं लेकिन उनका ईमान बहुत बड़ा होता है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को ऐसी ही एक महिला से मिली। वह सड़क पर अमरूद बेच रही थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें अमरुद बहुत पसंद है। ऐसे में उन्होंने अमरूद बेचने वाली महिला से कहा कि सारे अमरूद कितने के हैं? यब उसने जवाब में क्या कहा, आइए जानते हैं।

ईमान के लिए महिला ने नहीं लिए पैसे

priynka chopra latest post
Priynka Chopra Latest Post

प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस घटना के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई। मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि क्या रेट है तो उसने कहा ‘150 रुपए’, तो मैंने उसे 200 रुपए दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी, फिर मैंने उससे कहा कि आप प्लीज इसे रख लीजिए, मगर उसने ऐसा नहीं किया।

प्रियंका ने आगे कहा, “वह अमरूद बेचती थी और उसके पास कैश नहीं था, तो उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और लाल बत्ती के हरे होने से पहले (ट्रैफिक खुलने से पहले) वह वापस आ गई और उसने मुझे दो और अमरूद दिए। वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी। वास्तव में मैं इससे बहुत प्रभावित हुई।”

उन्होंने सेट से कुछ झलकियां, एयरपोर्ट तक की अपनी ड्राइव और एक साइन बोर्ड की तस्वीर के साथ खरीदे गए अमरूदों की तस्वीरें भी शेयर की।

यह भी पढ़ें: ‘रॉकस्टार’ का बनेगा सीक्वल! निर्देशक इम्तियाज अली ने दिया हिंट

सेल्फ रिस्पेक्ट की बनी मिशाल

प्रियंका चोपड़ा अमरूद बेचने वाली महिला से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा मेरे लिए बुधवार का दिन बहुत प्रेरणादायक रहा। वास्तव में देखा जाए तो कुछ लोग कर्म करने के बाद फल का भोग करते हैं। ऐसे लोग अपना सेल्फ रिस्पेक्ट (अहम) बहुत हाई रखते हैं।

सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हाल ही में” और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *