WPL Eliminator Live Streaming: फाइनल में पहुंचने के इरादे से आज भिड़ेंगी मुंबई और गुजरात, जानें कब और कहां देखें लाइव

WPL Eliminator Live Streaming: फाइनल में पहुंचने के इरादे से आज भिड़ेंगी मुंबई और गुजरात, जानें कब और कहां देखें लाइव

MIW vs GGW Live Streaming: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 की अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली गुजरात और मुंबई की टीम आज एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी। 

Mumbai Indians vs Gujarat Giants Live Streaming: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर रही तो मुंबई दूसरे और गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने सीधे फाइनल में जगह पक्की कर ली तो मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी, जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। इस मैच को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।

कब खेला जाएगा WPL Eliminator?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 13 मार्च, गुरुवार को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा।

MIW vs GGW के बीच मुकाबला कहां होगा?

मुंबई इंडियंस वूमेंस और गुजरात टाइटंस वूमेंस के बीच एलिमिनेटर मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस संस्करण का 21वां मुकाबला होगा।

MIW vs GGW को लाइव कहां देखें?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है।

मुंबई इंडियंस की पूरी टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, संस्कृति गुप्ता, साइका इशाक, शबनम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, जी कमालिनी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, एस. कीर्तन, अमेलिया कर, अक्षिता माहेश्वरी, हीली मैथ्यूज, सजीवन सजना, नेट सिवर-ब्रंट, परुनिका सिसोदिया और क्लो ट्राईटन।

गुजरात जायंट्स की पूरी टीम

एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, डेनिएल गिब्सन, दयालन हेमलता, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, फीबी लीचफील्ड, मेघना सिंह, बेथ मूनी, प्रकाशिका नाइक, प्रिया मिश्रा, सायली सतघरे, शबनम शकील, सिमरन शेख और लाउरा वोल्वार्ड्ट।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया से वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी, जान लें आईसीसी का ये नियम

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *